सुशील मोदी की दो टूक: गरीबों-दलितों को झांसा देने वाला कोई नहीं बचेगा

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बेनामी सम्पत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर नोएडा में बसपा प्रमुख मायावती के भाई का 400 करोड़ रुपये मूल्य का सात एकड़ का प्लाट जब्त करने की कार्रवाई से साफ है कि एनडीए सरकार दलितों-गरीबों को झांसा देकर सम्पत्ति जुटाने में लगे लोगों को भी बख्शने वाली नहीं है। मोदी ने शुक्रवार को अपने टवीट में कहा कि 10 दिन पहले सीबीआई ने यूपी-बिहार सहित 19 राज्यों के जिन 110 ठिकानों पर छापेमारी की थी, उनमें मायावती सरकार के समय चीनी मिल बिक्री से जुड़े मामले भी जांच के दायरे में थे। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति से कई मसीहा बेनकाब हो रहे हैं। 
उन्‍होंने कहा कि बिहार सरकार ने कानून-व्यवस्था की बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस अधिकारियों के 7800 नए पद सृजित करने, 282.26 करोड़ की लागत से सभी थानों के हाजत में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पुलिस बल को एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से लैस करने और स्वच्छ छवि के अधिकारी को ही थानेदार बनाने जैसे जो भी बड़े फैसले किये हैं, उनका अनुकूल असर जनता जल्द महसूस करेगी। उन्होंने कहा कि जिस राजद ने 15 साल तक कानून-व्यवस्था को गंभीरता से लिया ही नहीं, बल्कि अपराध का राजनीतिकरण किया, उन्हें सरकार के प्रयास दिखाई नहीं पड़ रहे हैं।  

More videos

See All