भाजपा विधायकों ने बच्चों के मिड डे मील में अंडा परोसे जाने का किया विरोध

अग्रवाल ने कहा कि कबीर पंथ धर्मगुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब ने फैसले का विरोध करने के लिए रायपुर-बिलासपुर राजमार्ग पर धरना भी दिया। वहीं कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम, बृहस्पति सिंह, अमरजीत भगत और अन्य ने विपक्षी नेताओं का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुपोषण की दर लगभग 40 प्रतिशत है, इसलिए वे अंडे उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो प्रोटीन का एक स्रोत है।
कांग्रेस विधायकों द्वारा बार-बार व्यवधान डालने के कारण, भाजपा विधायक बाहर चले गए। अध्यक्ष ने फिर कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मोहन मरकाम और कांग्रेस के अन्य विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों में निवास करने वाले बच्चों में कुपोषण से लड़ने का निर्णय लिया है। लेकिन विपक्ष इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहा है।

More videos

See All