शिवसेना ने सामना में लिखा, 'कुलभूषण जाधव को छुड़ाओ, यही पुरुषार्थ होगा'

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए भारतीय कुलभूषण जाधव को लाने के लिए बल प्रयोग करना पड़े तो उसमें भी पीछे ना हटने की बात कही हैं. सामना में लिखा हैं, 'हमारी सरकार जाधव के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. लेकिन ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते’, पाकिस्तान के बारे में यही सच है. पुलवामा हमले के बाद हिंदुस्तानी वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर वहां के आतंकी ठिकानों पर हमले किए. हमारी वायुसेना का वीर अभिनंदन पाकिस्तानियों के हाथ लग गया लेकिन अंतर्राष्ट्रीय दबाव के परिणाम और मोदी सरकार के डर के कारण पाकिस्तानियों ने अभिनंदन को छोड़ दिया. ऐसा भाग्य कुलभूषण जाधव और उनके परिवार को भी क्यों न मिले?'
लेख में आगे लिखा है, 'जाधव भारतीय नौसेना के निवृत्त अधिकारी हैं. उन्होंने देशसेवा की है और हिंदुस्तान के बेटे के रूप में ही पाकिस्तान उन्हें पकड़कर एक प्रकार की ज्यादती कर रहा है. अभिनंदन की सही-सलामत वापसी हो गई इसकी खुशी है. लेकिन कुलभूषण जाधव को छुड़वाकर सही-सलामत मातृभूमि में लाना ही सरकार का असली पुरुषार्थ होगा. यदि मोदी और शाह ने ठान लिया तो क्या मुश्किल है? जाधव की मुक्ति के लिए हमें बलप्रयोग करना पड़ेगा, हम इतना ही कह सकते हैं.'

More videos

See All