कर्नाटक संकट : राज्यपाल ने कहा आज ही हो विश्वास मत, स्पीकर कर रहे हैं देर

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार का भविष्य क्या होगा, इसका फैसला आज रात तक हो सकता है। कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला ने स्पीकर रमेश कुमार को लिखा है कि आज (गुरुवार) दिन के खत्म होने तक कुमारस्वामी सरकार को लेकर विश्वास मत की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। गुरुवार को विधानसभा में सीएम कुमारस्वामी ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस बीच सदन में बागी विधायकों समेत 19 एमएलए गैरहाजिर रहे, जिसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
कर्नाटक के राज्यपाल ने विधानसभा स्पीकर को लिखे खत में कहा, 'विश्वास प्रस्ताव इस वक्त सदन के विचाराधीन है। मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि वह सदन का विश्वास हमेशा बनाए रखें। ऐसे में आज (गुरुवार) दिन के खत्म होने तक विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने पर विचार करें।' हालांकि कांग्रेस ने गवर्नर के हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस विधायक एचके पाटिल ने कहा, 'गवर्नर को संविधान के मुताबिक सदन की कार्यवाही में दखल नहीं देना चाहिए। मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वह सदन की कार्यवाही में दखल ना दें।' 
राज्यपाल का यह संदेश खुद स्पीकर रमेश कुमार ने सदन में पढ़ा। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा गुरुवार शाम तक जारी है। सदन में कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'भले ही रात के 12 बज जाएं, मगर विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज ही होने दीजिए।' 
 

More videos

See All