चंडीगढ़ को ट्रैफिक के दबाव से बचाने को संसद में उठी आवाज, सांसद बोलीं- रिंग रोड बनने चाहिएं

चंडीगढ़ में प्रतिदिन पंजाब और हरियाणा से 1.50 लाख से अधिक छोटे व बड़े वाहनों का आवागमन होता है। भारी संख्या में बाहरी वाहनों के आने से सिटी में ट्रैफिक का बोझ अधिक बढ़ जाता है। इस समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए सांसद किरण खेर ने संसद में ट्रैफिक के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए रिंग रोड बनाए जाने का मुद्दा उठाया।
दूसरी बार सांसद बनने के बाद खेर ने पहले ही संसद सत्र में शहर की बड़ी समस्या का मुद्दा उठाया है। अपने पहले कार्यकाल में भी खेर समय-समय पर शहर के विकास से संबंधित मुद्दों को उठाती रही हैं। सत्र के दौरान खेर ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए अनुदान की मांगों पर कहा कि चंडीगढ़ के निवासियों की लंबे समय से मांग है कि एक रिंग रोड का निर्माण किया जाए ताकि शहर पर यातायात का दबाव कम हो सके।
 

More videos

See All