विधानसभा मॉनसून सत्र: भीमा मंडावी की नक्सल हत्या मामले में स्थगन की मांग, BJP ने सरकार को घेरा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को प्रदेश में नक्सल समस्या पर सदन में गहमा गहमी का माहौल रहा. सत्ता पक्ष के खिलाफ विपक्षीय दल बीजेपी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने मोर्चा खोल दिया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में नक्सलवाद को रोकने के लिए रणनीति बनाने की मांग की. साथ ही बीजेपी से दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया.

नक्सल समस्या को लेकर को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नक्सलवाद छत्तीसगढ़ को विरासत में मिला है. प्रदेश बनने से पहले भी यहां नक्सल हिंसा होती थी. अविभाजित मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री लिखीराम कावरे को भी नक्सलियों ने मारा था. बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के मरने से पहले किसने किया था फ़ोन? भीमा को धमकी मिलने के बाद भी क्यों नही दिया गई जेड प्लस सुरक्षा, सरकार के लापरवाही के कारण भीमा मंडावी की मौत हुई है.

More videos

See All