मॉनसून सत्र : बाढ़ को लेकर विपक्षी सदस्यों का सदन के बाहर और अंदर हंगामा

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और भाकपा-माले के सदस्य सदन शुरू होने के पहले बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी की.
भाकपा-माले के विधायकों ने एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम और बाढ़ से उपजे हालात को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, आरजेडी के सदस्यों ने बाढ़ को लेकर सरकार को घेरा. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने बाढ़ को लेकर किसी तरह की तैयारी नहीं की है. उन्होंने सरकार पर बिहार के बाढ़ प्रभावित नौ जिलों पर संज्ञान नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि इंजीनियर बाढ़ को लूट-खसोट का अड्डा बनाये हुए हैं. 

More videos

See All