सोलन हादसे में मलबे से 14 शव बरामद, 24 घंटे चला रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन; सीएम ने दिया मजिस्‍ट्रेटी जांच का आदेश

हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी में रविवार दोपहर बाद गिरे होटल के मलबे से सोमवार दोपहर तक 14 शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों में 12 असम राइफल्‍स के जवान और एक महिला शामिल है। मलबे के नीचे मोबाइल फोन की घंटी बजने से डॉग स्‍क्‍वाड के साथ दोबारा रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह किसी का मोबाइल गिर गया है व अलार्म बजा। 24 घंटे चले रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन को प्रशासन ने अब विराम दे दिया है। बताया जा रहा कि जिस बिल्डिंग में होटल चल रहा था वह नियमों को ताक में रख कर बनाई गई थी। जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
इस भवन में करीब 42 लोग थे। यहां भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए। असम राइफ़ल्‍स के तीन जवान अभी भी मलबे में दबे हैं। 28 लोगों को घायल अवस्‍था में रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। दैनिक जागरण को मिली जानकारी के अनुसार सोलन एमएमयू से सभी घायल जवानों को कमांड अस्‍पताल चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर भी सुबह घटनास्‍थल पर पहुंचे। सीएम ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा मकान मालिक के ऊपर अवैध निर्माण करने के चलते FIR दर्ज की जा चुकी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

More videos

See All