तिरुवनंतपुरम में ABVP और BJP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

केरल के तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प हो गई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. बता दें, बीजेवाईएम और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कॉलेज में एसएफआई कार्यकर्ता अखिल पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था जिस दौरान झड़प हो गई. इस मामले में केरल पुलिस ने रविवार को हत्या के प्रयास के आरोप में एसएफआई के 8 सदस्यों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था.
केरल में बीजेपी और माकपा में कांटे की टक्कर रहती है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर बराबर हमला बोलती रही हैं. आपको बता दें कि कन्नूर जेल के अंदर 2004 में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ता की हत्या के जुर्म में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के नौ कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. शायद यह देश की जेल के अंदर पहली राजनीतिक हत्या थी. 6 अप्रैल 2004 को जेल में कैद आरएसएस-बीजेपी से जुड़े कैदियों के एक समूह ने के.पी. रवींद्रन पर लोहे की छड़ों से हमला किया था. रवींद्रन भी उसी जेल में बंद थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था.

More videos

See All