मुख्यमंत्री ने हेड कांस्टेबल की हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद जिले के भीम थाने के हेड कांस्टेबल की हत्या की निष्पक्ष और पूर्ण जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये है। गहलोत ने ट्वीट के जरिए हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हूं और उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके साथ न्याय होगा...पूरी तरह से और निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।’’
शनिवार शाम को गांव में दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद की जांच से वापस लौट रहे हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी पर कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी घटना की निंदा करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पायलट ने भी जांच में तेजी लाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।

More videos

See All