कांग्रेस ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण की जगह थोराट को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

महाराष्ट्र में इसी साल के आखिरी में होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी ने अशोक चव्हाण की जगह बालासाहेब थोराट को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए कमिटियों का गठन किया है. चुनाव समिति का अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को बनाया गया है. कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी नाना पटोले को दी गई है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान को मेनिफेस्टो कमेटी और सुशील कुमार शिंदे को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
कांग्रेस ने अध्यक्ष के साथ पांच वर्किंग प्रेसिडेंट (कार्यकारी अध्यक्ष) भी नियुक्त किए हैं. पांच नेताओं में नितिन राउत, बसवराज पाटिल, विश्वजीत कदम, यशोमति चंद्रकांत ठाकुर और मुजफ्फर हुसैन शामिल हैं. नियुक्ति पत्र पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर हैं और इसमें कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ये नियुक्तियां की है. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष की जगह किसी का नाम नहीं लिखा है.

More videos

See All