महबूबा मुफ्ती की मेदांता में हुई सर्जरी, पथरी की शिकायत थी

पिछले कई महीनों से पथरी की शिकायत से परेशान जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की आज शनिवार को मेदांता अस्पताल में सर्जरी हो गई। सर्जरी होने के बाद उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। डाक्टरों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य बेहतर है। महबूबा पिछले कई महीनों से मेदांता में अपने स्वास्थ्य जांच के लिए आ रही थी।
अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार महबूबा को गॉल ब्लैडर में पथरी की शिकायत थी। मुफ्ती को शुक्रवार शाम चार बजे मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जब मुफ्ती स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल पहुंची तो उनकी तबीयत खराब हो गई। ज्यादा परेशानी बढ़ने के कारण शाम चार बजे जनरल सर्जन डॉ आदर्श चौधरी की देखरेख में उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि आज शनिवार सुबह 11 बजे उनकी सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया गया और डाक्टरों की टीम नें उनके स्वास्थ्य की जांच की। उनका स्वास्थ्य बेहतर है।

More videos

See All