भूपेश सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS समेत 11 अफसरों के तबादले

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. इसमें 11 अफसरों का तबदला कर दिया गया है. इनमें से 7 भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं 4 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं. इन अफसरों में कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ भी शामिल हैं. विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है.

भूपेश सरकार ने मुकेश कुमार को संचालक आदिम जाति कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसके अलावा नीरज कुमार बंसोड़ को संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, शिखा राजपूत तिवारी को कलेक्टर बेमेतरा, महादेव कावरे को संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, विनीत नंदनवार को अपर कलेक्टर रायपुर, ऋचा प्रकाश चौधारी को सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ और प्रभात मलिक को संचालक सस्थागत वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ये सभी भारत प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

 

More videos

See All