CM भूपेश बोले, प्रदेश में कहीं भी नहीं हो रही बिजली कटौती

पूर्व मुख्यंमंत्री और विधायक डॉ रमन सिंह ने सवाल किया कि प्रदेश में बिजली कटौती के लिए विभाग की ओर से कोई निश्चित समय निर्धारित किया गया है। इसके लिखित जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी द्वारा बिजली की घोषित कटौती नहीं की जा रही है। लेकिन तकनीकी कारणों से राज्य में विद्युत की मांग और उपलब्धता में असंतुलन की स्थिति में ग्रिड संतुलन को बनाए रखने के लिए, नक्सल प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर शेष राज्य में 33 केवी फीडरों में बिजली सप्लाई को रेग्युलेट किया जाता है।
प्रत्येक दिन बिजली की अधिकतम मांग की अवधि में 11 केवी के फीडर, जिनसे केवल सिंचाई पंपों को बिजली सप्लाई होती है, उसमें शाम पांच से रात 11 बजे तक बिजली सप्लाई बंद करके मांग एवं उपलब्धता का संतुलन रखा जाता है।

More videos

See All