हादसों में लागों की जा रही है जान, अधिकारी कहते हैं- तैयारी है मुकम्मल

बीते साल हिमाचल प्रदेश में मानसून ने कुछ इस कदर अपना रौद्र रूप दिखाया कि आजतक उसके जख्म हरे हैं. राज्य और जिला प्रशासन ने पिछले साल हुई तबाही से कोई सबक नहीं लिया है. यही वजह है कि बारिश के मौसम में होने वाली घटनाएं अभी भी नहीं रूक रही हैं. हाल ही में शाहपुर, ज्वाली, फतेहपुर, बैजनाथ और इंदौरा में हुई बारिश ने खूब तबाही मचाई. राज्य में इस सीजन में अबतक खड्डों में नहाने वाले लोगों में से अब तक 4 लोगों की डूबने से मौत भी हो चुकी है. बारिश के चले सड़कें टूटनी शुरू हो चुकी है. खराब सड़कों के चलते वाहन हादसों में भी दर्जन भर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
अभी तो मानसून की शुरूआत हुई और इसे रफ्तार पकड़नी बाकि है. इन हालात में राज्य प्रशासन के इंतजाम को देखते हुए हादसों में इजाफा होने के ही आसार दिख रहे हैं. इसपर प्रशासन का रटा-रटाया जवाब हमारी तैयारियां मुकम्मल हैं, सुनकर कोई भी क्षोभ से भर जाए.

More videos

See All