भारत माता की जय पर बैन लगाने के मामला में सियासत, कांग्रेस-बीजेपी ने लगाया ये आरोप

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में संचालित एक निजी स्कूल में भारत माता की जय नारा बोलने पर बैन लगाने का मामला सामने आया है. स्कूल में बच्चों के पालक और कुछ संगठन के लोगों ने इस मामले पर हंगामा भी किया है. साथ ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रशासन से शिकायत करने की तैयारी भी की जा रही है. वहीं इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है. अब इस मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है और एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगा रहे है.
कांकेर के भानुप्रतापपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर प्रतिबंध लगाए जाने के मामले में भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता का कहना है कि स्कूल में ही संस्कृति और परंपरा सिखाई जाती है. भारत माता के जय पर इस तरह के प्रतिंबध लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं काग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी का कहना है कि मामले की पुष्टि होने के बाद अगर इस तरह की बात सामने आती है तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होने कहा कि प्रदेश में कहीं भी भारत माता की जय या वंदे मातरम बोलने पर प्रतिबंध नहीं है.

More videos

See All