जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को आएंगे झारखंड, जानें कार्यक्रम

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है. नड्डा दिन के 11 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह भाजपा कार्यालय जाएंगे. वहां सबसे पहले प्रदेश कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ भी मीटिंग करेंगे.

नड्डा सदस्यता अभियान में लेंगे हिस्सा
जेपी नड्डा अपने दौरे में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा वृक्षारोपण भी करेंगे. पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधानसभा चुनाव प्रभारी और संयोजकों के साथ भी बैठक होगी.विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी
नड्डा इन विषयों पर करेंगे समीक्षा 
1.सदस्यता अभियान की स्थिति
2.सरकार और संगठन के बीच समन्वय की समीक्षा करना

चूंकि साल के अंत में सूबे में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में इसके लिए ज्यादा समय नहीं है. इसलिए संगठन की तैयारी अपनी रफ्तार से चल रही है. पार्टी के बड़े- छोटे नेता इस बात से सहमत हैं कि विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग होंगे. लिहाजा इसकी तैयारी की भी समीक्षा होगी. जेपी नड्डा तमाम तैयारियों की समीक्षा कर टास्क देंगे.

More videos

See All