एक तरफ राज्य में भुखमरी से हाे रही लोगों की मौत, दूसरी ओर सड़ रहे अनाज : कांग्रेस

 प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि एक तरफ राज्य में भुखमरी से लोगों की मौत हो रही है वहीं दूसरी तरफ खाद्य आपूर्ति विभाग के अकर्मण्यता और लापरवाही की वजह से गरीबों के निवाले सरकार के गोदामों में सड़ रहे हैं जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कडरू स्थित गोदाम में मिड डे मिल और गरीबों के बीच बांटने वाले अनाज सड़ रहा है और उसमें फफूंदी लग रहा है। कडरू स्थित गोदाम में 1200 क्विंटल से अधिक खाद्य सामग्री सड़ी हुई है, जिसमें 1009 क्विंटल दाल जो एमडीएम की थी वह भी बर्बाद हो गई। 200 क्विंटल चीनी और हजार क्विंटल से ज्यादा चावल और सैकड़ों बोरियां गेहूं और नमक अब तक बर्बाद हो चुके हैं। 
आलोक दुबे ने कहा कि राजधानी के गोदामों में 75000 क्विंटल अनाज अभी भी असुरक्षित है। इस मामले में विभागीय मंत्री सरयू राय चिंता जता कर जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। प्रदेश कांग्रेस अनाजों की बर्बादी को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के खिलाफ आन्दोलन करेगी।

More videos

See All