राजस्थान सरकार के मंत्रियों के आवास की साफ-सफाई पर खर्च हुए 2.73 करोड़ रुपये

राजस्थान में सत्ता बदलने के बाद से कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के आवास की साफ-सफाई, मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर 2.73 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के सवाल के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी। 
सरकार द्वारा जानकारी में बताया गया कि सबसे अधिक 61.84 लाख रुपये का खर्च सीएम अशोक गहलोत के 8 सिविल लाइंस स्थित आवास पर हुआ। यह भी बताया गया कि यह रकम सीएम की सुरक्षा व व्यवस्था के लिहाज से की गई है। दूसरे नंबर पर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा जिनके आवास पर 49.96 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। सरकार में डिप्टी सीएम सचिन पायलट 34.43 लाख के साथ तीसरे नंबर पर है।

More videos

See All