महिलाएं न ले टेंशन, घर बैठे मिलेगी बुढ़ापा पेंशन – नैना चौटाला

जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर छात्राओं को पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की छात्राओं को भी फीस में छूट दे कर उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इतना ही नहीं बुजुर्ग महिलाओं को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, 55 वर्ष होते ही घर बैठे पेंशन मिला करेगी । यह आह्वान डबवाली की विधायक नैना चौटाला ने किया। वे मंगलवार को होडल हलके में बृज चौरासी के गांव बंचारी में हरी चुनरी चौपाल को संबोधित कर रही थी।
श्रीमती नैना चौटाला ने सर्वप्रथम ब्रज चौरासी की धारा को नमन किया एवं कहा कि बृज की ऐतिहासिक धरा का इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब धरती पर लोगों के साथ अन्याय हुआ है या जुल्म बढ़े हैं तो इस धरती से उसे न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के राज में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ें हैं । प्रदेश में हर रोज महिलाओं की आबरु से खेला जा रहा है। हर रोज लूट-पाट,डकैती,अपहरण एवं हत्याएं हो रही हैं लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। प्रदेश में युवाओं को न रोजगार मिल रहा और न ही बेरोजगारी भत्ता। बुढ़ापा पेंशन के लिए बुजुर्ग कभी बैंक तो कभी डाकघरों में धक्के खा रहे हैं।

More videos

See All