बिहार कैबिनेट की बैठक: 18 एजेंडाें पर मुहर, अब पुरानी नौकरी छोड़कर आने वालों को भी ग्रेच्‍युटी

बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 18 बड़े फैसले लिए गए। बैठक की अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने की। बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार अब पुरानी नौकरी छोड़कर आने वालों के लिए ग्रेच्युटी का प्रावधान किया गय है। इसका लाभ साल 2004 के बाद योगदान करने वालों को मिलेगा। 
 
बिहार सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 2004 के बाद किसी अन्य सरकारी सेवा से बिहार सरकार की सेवा में आने वाले कर्मियों को बड़ी राहत दी। अब उन्‍हें ग्रैच्युटी का लाभ मिलेगा। न्यू पेंशन स्कीम में आने वाले ऐसे कर्मियों को अभी ग्रैच्युटी का लाभ नहीं मिलता है। इस फैसले का लाभ करीब एक हजार कर्मियों को होगा। 

इसके अलावा राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्‍ण मेडिकल कॉलेज व अस्‍पताल (एसकेएमसीएच) में 100 बेड का इंटेसिव केयर यूनिट (आइसीयू) बनाने की योजना को मंजूरी दे दी। साथ ही परिजन कक्ष का भी निर्माण किया जाएगा। इंसेफेलाइटिस (एईएस) से पीडि़त होने वाले बच्चों को बेहतर इलाज देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। फिलहाल इस निर्माण के लिए 62 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।  

More videos

See All