SC पहुंचे कर्नाटक के बागी विधायक, कहा- प्रदेश में अजीब माहौल, आज या कल में हो सुनवाई, CJI बोले- देखते हैं

कर्नाटक के कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों ने कहा कि वो मामले की सुनवाई आज या कल चाहते है. मामले की सुनवाई के दौरान बागी विधायकों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि स्पीकर अपने दायित्य का पालन नहीं कर रहे है. कर्नाटक में इस समय अजीब परिस्थिति है. हमें जनता के पास दोबारा भी जाना है. सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों ने कहा कि वो मामले की सुनवाई आज या कल चाहते है. चीफ जस्टिस ने कहा कि हम देखेंगे कि कब सुना जाए.
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा स्पीकर पर अपना संवैधानिक दायित्व ना निभाने और उनके इस्तीफे को मंजूर करने में देरी करने का आरोप इन विधायकों ने लगाया है. साथ ही सूत्रों ने बताया कि विधायक इस मामले को लेकर CJI रंजन गोगोई के सामने मेंशन भी करेंगे. विधायकों का कहना है कि राजनीतिक उद्देश्य के चलते स्पीकर उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं कर रहे हैं और अल्पमत में आ चुकी जेडीएस-कांग्रेस सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

More videos

See All