महज 1445 वोट से जीते केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्वाचन मामले में सुनवाई आज

झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्वाचन मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई। जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन समय की कमी के चलते मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की है।
बता दें कि कांग्र्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने करीब दो हजार वोट से जीत हासिल की है। उनकी ओर से दोबारा मतगणना कराने की मांग की गई है।

More videos

See All