जजपा नेता दुष्यंत चौटाला तथा नवीन जयहिंद के बीच बैठक

विधानसभा चुनाव को लेकर जजपा व आम आदमी पार्टी ने रणनीति बनानी शुुरू कर दी है। मंगलवार को जजपा नेता दुष्यंत चौटाला व आप के प्रदेश संयोजक नवीन जयहिंद के बीच बैठक हुई। बताया गया है कि इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया है कि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ जजपा नेताओं की बैठक होगी और उसके बाद सीटों के बंटवारे को लेकर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि गठबंधन ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा जाहिर किया है।
लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी व जजपा गठबंधन ने चुनाव लड़ा था। बताया गया है कि बैठक में विधानसभा चुनाव में क्या मुद्दे हो सकते हैं, इस पर गहन मंथन हुआ है। बैठक के दौरान यह बात भी सामने आई कि दोनों पार्टियों के अलावा तीसरी किसी अन्य पार्टी से विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया जा सकता है या नहीं, इसकी संभावना तलाशी जा रही है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बार है जब जजपा नेता व आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के बीच मुलाकात हुई है।

More videos

See All