गिरते-गिरते बची नीतीश सरकार, सदन से 47 विधायक थे नदारद

मंगलवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान नीतीश कुमार सरकार गिरते-गिरते बच गई. विधानसभा में 9 जुलाई को विधानसभा में सहकारिता विभाग की तरफ से मांग बजट प्रस्तुत किया गया था जिस पर बहस हुई.
इस मुद्दे पर बहस के बाद विपक्ष की ओर से आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के तरफ से कटौती प्रस्ताव लाया गया जिसका सरकार की तरफ से पुरजोर विरोध किया गया. इसी बहस के दौरान इस मुद्दे पर सदन में मतदान करने की नौबत आ गई.
सदन में वोटिंग की नौबत जैसे ही आए वैसे ही नीतीश कुमार सरकार में खलबली मच गई. बताया जा रहा है क्योंकि 9 जुलाई को इंग्लैंड में वर्ल्ड कप क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा था और इसी को देखने के लिए बहुत सारे विधायक सदन में उपस्थित नहीं थे.
कुछ ऐसे विधायक भी थे जो भारत और न्यूजीलैंड के मैच टीवी पर नहीं देख रहे थे मगर वह सदन में मौजूद ना होकर सदन के बाहर लॉबी में घूमते नजर आए.

More videos

See All