कर्नाटक संकट : कुमारस्वामी से 17 जुलाई को बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं स्पीकर

कर्नाटक की 13 माह पुरानी कुमारस्वामी सरकार से विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार सदन में 17 जुलाई को बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं. स्पीकर ने मंगलवार को कांग्रेस और जेडीएस के सभी 13 विधायकों के इस्तीफों को मंजूर करने से मना कर दिया था. स्पीकर ने कहा कि इनमें से आठ विधायकों के इस्तीफे तयशुदा फार्मेट में नहीं हैं और पांच अन्य को यह स्पष्टीकरण देने की जरूरत है कि उनका यह कदम क्यों नहीं दल बदल विरोधी कानून के दायरे में आता है. 
उन्होंने कहा कि इन विधायकों को इस्तीफों को फिर से दाखिल करने और इनकी वजहों का खुलासा करने के लिए 21 जुलाई तक का समय दिया गया है. इन 13 विधायकों में से 10 कांग्रेस के और तीन जेडीएस के हैं. सूत्रों ने बताया कि इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी को बागियों में से प्रमुख माना जा रहा है. उन्होंने और उनकी कांग्रेस विधायक बेटी सौम्या रेड्डी ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. 

More videos

See All