पुलिस अस्पताल में अब होगी आम लोगों की चिकित्सा : मुख्यमंत्री

कोलकाता पुलिस अस्पताल में अब आम लोगों की भी चिकित्सा हो सकेगी. अस्पताल का आधा हिस्सा इसके लिए इस्तेमाल किया जायेगा. एसएसकेम अस्पताल के साथ पुलिस अस्पताल के उक्त हिस्से को जोड़ा जायेगा. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह निर्देश दिया है.
सोमवार को ‘सेफ ड्राइव,सेव लाइफ’ दिवस के मौके पर हरीश मुखर्जी रोड तथा बेनीनंदन स्ट्रीट के संयोगस्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 से ‘सेफ ड्राइव-सेव लाइफ’ के प्रयास की बदौलत कोलकाता में हादसों की संख्या में 35 फीसदी कमी आयी है. हादसों में होने वाली मौतों की तादाद में भी कमी आयी है. राज्यभर में हादसे व उससे होने वाली मौत की घटनाओं में कमी राज्य भर में देखी गयी है. 

More videos

See All