सिद्धारमैया बोले- बीजेपी हमारी सरकार गिराना चाहती है

कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक से मंगलवार को पर्दा उठ सकता है.आज राज्य की कांग्रेस और जेडीएस सरकार की किस्‍मत का फैसला आज हो जाएगा. कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों के इस्‍तीफे स्‍वीकार होते हैं या नहीं, इस पर आज स्पीकर फैसला लेंगे. बता दें 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का होना जरूरी है. दो निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के बीजेपी के समर्थन की बात कह दी है. अभी तक 224 सदस्‍यीय विधानसभा में दो निर्दलीयों समेत इस गठबंधन के 15 विधायकों ने सरकार का साथ छोड़ दिया है. इस बीच मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हो रही है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के नेतृत्‍व में इस बैठक का आयोजन हो रहा है
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा, 'कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा है कि विधायकों ने इस्तीफे सही तरीके से नहीं सौंपे हैं. स्पीकर के आर रमेश कुमार ने कहा कि विधायकों के इस्तीफे ईमानदारी से और विधायकों की मर्जी से दिए जाने चाहिए.  इस्तीफे पर फैसला लेने की कोई समय सीमा नहीं है.'

More videos

See All