विधानसभा चुनाव: हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा

जींद में बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश स्तरीय बैठक कर घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. बैठकी में सभी 90 सीटों के पदाधिकारी जींद पहुंचे थे और बैठक में आगामी चुनाव को लेकर बसपा ने रणनीति बनाई. बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा प्रभारी सीपी सिंह मौजूद रहे.

वहीं हरियाणा के प्रभारी डॉ मेघराज ने कहा कि अगर भाजपा में दम है तो वो बैलेट पेपर से चुनाव करने की घोषणा करे. उन्होंने कहा कि लोकसभा में भाजपा की जीत, ईमानदारी की जीत नहीं है. उन्होंन लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत को ईवीएम की जीत बताया.
उन्होंने कहा कि बसपा-इनेलो का चुनावी गठबंधन टूटने के लिए इनेलो जिम्मेदार है. आज भी अगर इनेलो परिवार अपने मतभेदों को भुलाकर एकजुट हो जाता है तो इससे प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा.

More videos

See All