आगरा हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख, बोले-परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना

आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद राहुल गांधी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. राहुल गांधी ने लिखा, लखनऊ से दिल्ली आ रही रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई इस दुखद समाचार से आहत हूं.' मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. राहुल लिखते हैं कि घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है. यह बस लखनऊ से गाजियबाद आ रही थी तभी हादसा हुआ.

अखिलेश ने की 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में शोक संतप्‍त परिवार के साथ हैं. अखिलेश यादव ने सरकार से मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की मुआवजा राशि देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की. जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार के मुताबिक हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे के करीब हुआ जब तेज रफ़्तार यूपी रोडवेज़ की जनरथ बस एत्मादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेसवे की रेलिंग को तोड़ते हुए झरना नाले में जा गिरी. इस हादसे में 29 लोगों के शवों को निकाला गया है, जबकि 21 घायलों का इलाज चल रहा है. जिलाधिकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज रफ़्तार और ड्राइवर को नींद आना है.

More videos

See All