कमलनाथ की हिदायत, बन सकती है फ्लोर टेस्ट की स्थिति

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सभी विधायकों को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने को कहा है। कमलनाथ ने कहा कि बजट पारित कराए जाने के दौरान फ्लोर टेस्ट की स्थिति बन सकती है, इसलिए सदन में सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहें।
कमलनाथ ने रविवार को सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि सदन में ऐसी स्थिति न बने कि कोरम के अभाव में सदन की कार्रवाई बाधित हो। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा से डरें नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला करें।

भाजपा के 15 साल का कुशासन जनता जानती है, जिसमें व्यापमं, ई- टेंडरिंग, पेंशन, बिजली और सिंहस्थ जैसे घोटालों की लंबी सूची है। मंत्रियों और विधायकों को 5 दिन के भीतर इन सभी घोटालों के पेपर उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिनको पढ़ें और जबाव दें।

कमलनाथ ने आगे कहा कि हमारी सरकार के पास बताने के लिए 120 दिन की उपलब्धियां हैं जिन्हें खुलकर बताएं। राजनीति में आने के बारे में बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि संजय गांधी मेरे दोस्त थे, उनके अनुरोध पर मैं सिर्फ एक चुनाव लड़ने के लिए छिंदवाड़ा आया था। 

 

More videos

See All