अमरनाथ यात्रा के इंतजामों से कश्मीरियों पर हो रही ज्यादती- महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने रविवार को अमरनाथ यात्रा और कश्मीरियों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘हम अमरनाथ यात्रा का समर्थन करते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कश्मीर के स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.’
महबूबा मुफ्ती ने कहा ‘जो कश्मीर के लोग हैं उनकी गाड़ी नहीं चल सकती, उनको रुकना पड़ता है. कोई बीमार है, कहीं खुदा न खास्ता एक्सीडेंट हो जाता है तो उसको रोका जाता है, यात्रा को पास करने के लिए. मुझे लगता है कि ये बहुत ज्यादती हमारे लोगों के साथ.’
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि, ‘कश्मीर समस्या की समाप्ति के लिए अगर हुर्रियत के नेता बातचीत के लिए तैयार हैं तो भारत सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.’  महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘हुर्रियत के धड़े के द्वारा कहा जा रहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं. अगर हुर्रियत बातचीत के लिए तैयार है तो केंद्र सरकार को इस मौके का फायदा उठाते हुए बातचीत शुरू करनी चाहिए.’

More videos

See All