दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने दिए भ्रष्‍ट अधिकारियों की सूची तैयार करने के निर्देश

दिल्‍ली के दागी और भ्रष्‍ट अधिकारियों की शामत आने वाली है. दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग की दिए गए निर्देशों के बाद अब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवल ने भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. सीएम केजरीवाल ने अपने सभी कैबिनेट सदस्‍यों को अपने-अपने विभागों के भ्रष्‍ट अधिकारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ताकि इन सभी को जबरन सेवानिवृत्ति (कंपलसरी रिटायरमेंट) दी जा सके.

जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली के एलजी अनिल बैजल ने शनिवार को मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को मीटिंग के लिए बुलाया. जिसमें दोनों से दिल्‍ली के भ्रष्‍ट अधिकारियों और बाबुओं पर कार्रवाई करने को लेकर चर्चा की. इसके बाद सीएम ने दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव से विस्‍तार से बातचीत करने के बाद निर्देश जारी किए.

अरविंद केजरीवाल ने एलजी के साथ हुई बैठक में साफ कर दिया कि वे भी दिल्‍ली में ऐसे बाबुओं और अधिकारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाएंगे. ऐसे अधिकारियों को सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) के फंडामेंटल रूल 56 (जे) के तहत जबरन रिटायरमेंट दिया जाएगा.

More videos

See All