भ्रष्टाचार पर वार, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में पिछले दरवाजे से हुई 101 नियुक्तियां रद

राज्यपाल प्रशासन ने भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2016 के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआइबी) में पिछले दरवाजे से हुई 101 नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद कर दिया है। राज्यपाल प्रशासन ने यह कदम इन नियुक्तियों की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट और सिफारिशों के आधार पर उठाया है।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव नवीन चौधरी ने शनिवार को एक आदेश जारी कर कहा कि आठ अक्टूबर को केवीआइबी द्वारा जारी विज्ञापन नोटिस के आधार पर हुई सभी नियुक्तियों को रद व खारिज किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि केवीआइबी इस नोटिस के आधार पर विभिन्न वर्गों और पदों पर नियुक्त होने वाले सभी अभ्यार्थियों को उनकी सेवाओं को समाप्त करने से पूर्व अपना पक्ष रखने के लिए कानून के मुताबिक पूरा अवसर देगी।

More videos

See All