येदियुरप्पा बोले- संविधान के दायरे में बनाएंगे सरकार

 
कर्नाटक में एक बार फिर से राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. राज्य की कुमारा स्वामी सरकार से नाराज होकर 12 विधायकों ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया है. ये सभी विधायक विधनसभा स्पीकर से मिलने के लिए पहुंचे लेकिन वह ऑफिस में नहीं मिले. जिसके बाद विधायकों ने वहीं पर इस्तीफा रख दिया.
स्पीकर रमेश कुमार ने यह माना है कि विधायकों ने इस्तीफा दिया है, लेकिन यह बात साफ नहीं हो पाई कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं. वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि पार्टी ने इस पूरे घटना क्रम पर नजर बना रखी है.
अगर आवश्यकता पड़ती है तो हम संविधान के दायरे में सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि जनता चुनाव के लिए अभी तैयार नहीं है. अचानक से हुई इस राजनैतिक उठापटक को देखते हुए डिप्टी सीएम सिद्दारमैया और कांग्रेस के नेता शिवकुमार ने कांग्रेस के विधायकों के साथ इमरजेंसी बैठक बुलाई है.

More videos

See All