सुखबीर की पार्टी का वार- पंजाब में वित्‍तीय इमरजेंसी जरूरी, जानें मनप्रीत ने कैसे किया पलटवार

पंजाब की राजनीति में दो भाइयों की जंग एक बार सामने आई है। पंजाब में वित्तीय स्थिति को लेकर सुखबीर सिंह बादल की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल आमने-सामने आ गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा आम बजट पेश करने के बाद शिअद और मनप्रीत बादल में जुबानी जंग छिड़ गई। शिअद ने मनप्रीत बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब को वित्‍तीय इमरजेंसी ही बचा सकती है। इस पर मनप्रीत ने भी तुरंत पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि साल में 250 दिन ओवरड्राफ्ट से सरकार चलानेवाले हमें सीख न दें। पंजाब की वित्तीय स्थिति ठीक है। पंजाब एक दिन भी ओवरड्राफ्ट नहीं हुआ है।

More videos

See All