पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने घटाया था पेट्रोल-डीजल से वैट, गहलोत ने कहा, वैट बढ़ा कर गलती सुधारी

पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के वक्त पेट्रोल-डीजल पर कम हुए 4 फीसदी वैट को गहलोत सरकार ने केंद्रीय बजट के बाद बढ़ा दिया है। इससे पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है।
अब प्रदेश में पेट्रोल पर वैट 26 से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया और डीजल पर 18 से बढ़कर 22 फीसदी हो गया है. एक्साइज ड्यूटी व सेस के साथ ही वैट में इजाफे के बाद प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 4 रुपए 62 पैसे से बढ़कर 75 रुपए 77 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गई है । वहीं डीजल की कीमत भी 4 रुपए 59 पैसे बढ़कर 71 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गई है ।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैट की बढ़ोतरी पर दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने पेट्रोल-डीजल से 4-4 फीसदी वैट कम किया था। जो चुनाव के चलते फैसला लिया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार की गलती को सुधारा है।
 

More videos

See All