आम बजट पेश होने के बाद हिमाचल में भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने कितना बढ़ा दाम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. जिसमें पेट्रोल-डीजल पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी एक रुपए और रोड-कंस्ट्रक्शन सेस एक रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया. जिसके बाद से पूरे देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में तेजी देखने को मिली है. आम बजट में टैक्स की घोषणा के बाद प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपये 36 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 2 रुपये 24 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

राजधानी शिमला में पेट्रोल 71 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि इससे पहले 69 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर बेचा जा रहा था. वहीं, डीजल 62 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर की जगह अब 64 रुपये 71 पैसे प्रति लीटर बेचा जा रहा है.
पेट्रोल और डीजल के दाम अचानक बढ़ाने से लोगों को बड़ा झटका लगा है. लोग केंद्र सरकार से फिलाहल दाम बढ़ाने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. ऐसे में अचानक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से मंहगाई की चिंता सताने लगी है. लोगों का मानना है कि पैट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी और लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी.

More videos

See All