फिर खतरे में एचडी कुमारस्वामी की कुर्सी !!

कर्नाटक में कांग्रेस-JDS की सरकार खतरे में नजर आ रही है. मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी इस समय विदेश दौरे पर गए हुए हैं. इस बीच कांग्रेस के आठ और JDS के तीन विधायक विधानसभा स्‍पीकर केआर रमेश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. ऐसी खबर है कि कांग्रेस-JDS के 11 विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये विधायक अपना इस्‍तीफा देने राज्‍यपाल के पास पहुंचे हैं.
क्या अखिलेश यादव सैफई साम्राज्य के आखिरी सुल्तान साबित होंगे?
1 जुलाई को रमेश जरकीहोली सहित दो कांग्रेस विधायकों ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. जरकीहोली ने शिकायत की कि उनकी पार्टी ने पिछले साल मंत्रिमंडल से उन्हें बाहर कर उनकी वरिष्ठता को ‘अनदेखा’ किया. वहीं, राज्य सरकार द्वारा 3,667 एकड़ भूमि को जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड को बेचने के फैसले से नाराज चल रहे कर्नाटक कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह ने विजयनगर विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा दे दिया था.
कर्नाटक विधानसभा में कुल 225 सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 113 सीटें चाहिए. अभी कांग्रेस-JDS गठबंधन के पास 115 सीटें हैं. बीजेपी का 105 सीटों पर कब्‍जा है. कांग्रेस की 78 और JDS की 37 सीटें विधानसभा में हैं.

More videos

See All