एक नेता के तौर पर फेल साबित हो चुके हैं तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुप्पी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अब सीधे तौर पर बंटती नजर आ रही है. शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद जैसे बड़े नेता तेजस्वी को संघर्ष की नसीहत दे रहे हैं, तो मां राबड़ी देवी बेटे के बचाव में हैं. कह रही हैं कि हार के लिए केवल तेजस्वी ही जिम्मेदार नहीं हैं पार्टी के अन्य लोगों ने क्या किया. ऐसे में सत्तापक्ष भी पूरे मामले पर चुटकी ले रहा है. 
लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद जिस तरह से नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली और लंबे समय तक इलाज के नाम पर पटना से बाहर रहे, उससे आरजेडी नेताओं के लिए भी सहज स्थिति नहीं रह गयी. इसका नतीजा पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में देखने को मिला.
बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा ने कहा कि ऐसा कम ही हुआ होगा कि इतना महत्वपूर्ण सदन चल रहा हो और विपक्ष का नेता गायब हो. मुजफ्फरपुर की घटना हुई और नेता प्रतिपक्ष एकबार भी सदन के अंदर नहीं दिखे.

More videos

See All