नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर मॉनसून सत्र में होगा हंगामा, कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने की तैयारी

विधानसभा के मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर हंगामा होगा। कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने इसे लेकर तैयारी कर ली है। इनेलो विधायकों की संख्या में हुई कमी के बाद कांग्रेस सदन में दूसरी मुख्य पार्टी बन गई। इसलिए कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर इस पद के लिए दावेदारी की थी, लेकिन स्पीकर ने उनसे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष से प्रस्ताव पास कराने के लिए पत्र लिख दिया।
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने अभी तक इस बारे में स्पीकर को कोई चिट्‌ठी नहीं भेजी है, इसलिए यह पद अभी तक खाली है। इस मामले में किरण चौधरी का कहना है कि वे कांग्रेस विधायक दल की नेता हैं और कांग्रेस सदन में दूसरी बड़ी पार्टी है। इसलिए उन्होंने दावेदारी की थी। स्पीकर को उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। पार्टी की ओर से यदि आपत्ति जताई जाती तो स्पीकर प्रदेशाध्यक्ष से लिखित में मांग सकते थे, लेकिन जब किसी को आपत्ति नहीं है तो उन्हें यह पद दिया जाना चाहिए। कांग्रेसी विधायकों की नेता तो पहले से ही हैं। इधर, अशोक तंवर ने कहा कि अभी इस मामले में फैसला हाई कमान को लेना है।

More videos

See All