Union Budget 2019: सीएम जयराम ठाकुर बोले, संतुलित बजट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय बजट देश में महिला वित्तमंत्री द्वारा पेश करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बहुत ही संतुलित बजट पेश किया है। प्रदेश के विकास की भी बढ़ोतरी करने पर विकास बढ़ता है। किसान सम्मान निधि और छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन एक अनूठा कदम उठाया है।
उनके मुताबिक, बजट में रोड नेटवर्क पर फोकस किया गया है। इससे गांव तक में कनेक्टिविटी होने पर बल दिया गया है। हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य के लिए सड़कों के रख-रखाव के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने वन नेशन वन ग्रिड का भी स्वागत किया है। बिजली सप्लाई के लिए ये योजना कारगर साबित होगी।आवास खरीदना अब समाज के एक बड़े वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होगा। केंद्र के आम बजट में आगामी पांच साल में सड़कों के इंफ्रास्टक्चर पर खास फोकस किया गया है। जीरो बजट खेती को तहत 2022 तक देश का हर किसान खुशहाल होगा। 

More videos

See All