हिमाचल में भारी प्रशासनिक फेरबदल,15 आइएएस; 50 एचएएस अफसरों का तबादला

हिमाचल सरकार ने वीरवार देर रात भारी प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 15 अधिकारियों के अलावा एक आइपीएस अधिकारी और हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 50 अधिकारियों का तबादला किया है। तबदील किए गए अधिकारियों में तीन जिलों किन्नौर, सिरमौर व सोलन के उपायुक्त भी शामिल हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के एमडी संदीप भटनागर का भी तबादला किया गया है। उन्हें कांगड़ा का मंडलीय आयुक्त लगाया गया है।
डॉ. आरके परुथी को सिरमौर, केसी चमन को सोलन व राकेश शर्मा को  किन्नौर का उपायुक्त तैनात किया गया है। आबकारी व कराधान विभाग में प्रधान सचिव के पद पर तैनात जगदीश चंद्र का तबादला लोक निर्माण विभाग, परिवहन व सूचना तकनीकी के प्रधान सचिव के पद पर किया गया है। प्रधान सचिव जेसी शर्मा को लोक निर्माण, परिवहन व आइटी का जिम्मा दिया गया है। आइपीएस अधिकारी संजय कुंडू को प्रधान सचिव आबकारी व कराधान विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। मधुबाला शर्मा को आयुक्त विभागीय जांच का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

More videos

See All