इंजीनियर को कीचड़ से नहलाने वाला कांग्रेस विधायक हुआ गिरफ्तार

कांग्रेस विधायक नितेश राणे पर इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौज और कीचड़ डलवाने का आरोप लगा था जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. नितेश राणे और उनके दो और साथियों के खिलाफ कणकवली पुलिस स्टेशन में इंजीनियर के साथ मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थे. इन दोनों के गिरफ्तार होने के बाद नितेश राणे खुद पुलिस स्टेशन में हाजिर हुए और अब उन्हें गिरफ्तार करने का प्रोसेस शुरू किया गया है.
इस घटना पर उन्होंने कहा था कि लोगों ने सड़क के लिए अपनी जमीन दी है. सड़क की हालत खराब है, इसलिए ऐसा करना होगा. ये अधिकारी अभिमानी हैं, इसलिए उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. मेरे खिलाफ केस भी दर्ज होता है तो मुझे उसकी परवाह नहीं. अब व्यक्तिगत रूप से मैं काम पर नजर रखूंगा.

More videos

See All