हुर्रियत नेता गुलाम अहमद गुलजार पर PSA के तहत मामला दर्ज

 जम्मू एवं कश्मीर में प्रशासन ने गुरुवार को अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता गुलाम अहमद गुलजार पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज कर दिया और उन्हें उधमपुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता गुलजार पर पीएसए के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में उधमपुर जिला जेल भेज दिया गया है.
पुलिस सूत्रों ने कहा, "उन पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली गतिविधियों और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए मामला दर्ज किया गया है."
उन्हें 15 जून को श्रीनगर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. पीएसए का कठोर कानून प्रशासन को किसी भी व्यक्ति को बिना किसी न्यायिक दखल के दो वर्ष तक हिरासत में रखने का अधिकार देता है.

More videos

See All