विधानमंडल पहुंचा आम, विपक्ष ने कहा, कारबाइड वाला है, मंत्री बोले-विरोधियों को हो गया है शूगर

विधानमंडल के दोनों सदनों में बुधवार को सरकारी आम छाया रहा. दीघा के मालदह और भागलपुर के जर्दालू आम ने सदन की गरमी बनाये रखी. कृषि विभाग की ओर से विधायकों और विधान पार्षदों के लिए लाये गये आम को लेकर कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार विपक्ष के निशाने पर रहे. दो-दो किलो के आम के पैकेट और इसके साथ दो-दो पौधे सत्ताधारी दल भाजपा और जदयू के सदस्यों ने तो स्वीकार कर लिये, लेकिन राजद, कांग्रेस, भाकपा माले समेत विपक्षी सदस्यों ने लेने से इन्कार कर दिया. 
शुरुआती समय में जिन विपक्षी सदस्यों ने आम की टोकरी स्वीकार कर ली थी, हंगामा होते ही उन्होंने उसे वापस कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने यह कह कर आम बांटने की आलोचना की कि एक ओर चमकी बुखार से बच्चों की मौत हो रही है, वहीं भाजपा वाले आम बांट रहे हैं. 

More videos

See All