लोकसभा में भगवंत मान को चुप कराकर बोले ओम बिड़ला- मैं पढ़ा-लिखा सभापति हूं

लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला सदस्यों को आए दिन सदन के नियमों की सीख देते दिखाई पड़ते हैं. इसी तरह गुरुवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए शांत कर दिया. मान किसी मुद्दे पर बोलने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन स्पीकर ने उन्हें बीच में ही रोका और बैठाते हुए संसद के कायदे-कानून भी याद दिला दिए.
सदन में गुरुवार को शून्य काल के दौरान विभिन्न सांसद अलग-अलग मुद्दों को उठा रहे थे. तभी स्पीकर ने AAP के सांसद भगवंत मान को बोलने की इजाजत दी. इस पर मान ने विदेशों में बसे भारतीय दूतावास का मुद्दा सदन में उठाया, वह अपनी बात पूरी कर पाते, इससे पहले स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आपने शून्य काल में जिस विषय का नोटिस दिया है उसी विषय को उठाएं. अगर विषय बदलना भी है तो मुझसे इजाजत लें. स्पीकर ओम बिड़ला ने आगे कहा कि आपने पंजाब में टीचरों की सैलरी का विषय दिया है, मैं पढ़ा-लिखा सभापति हूं. बिड़ला के यह कहते ही सदन में जोर से ठहाके गूंजने लगे.

More videos

See All