हैफेड के चेयरमैन कत्याल का खुलासा- सीएम ईमानदार और कर्मियों से लेकर मंत्रियों में लूट की होड़

हैफेड के चेयरमैन सुभाष चंद्र कत्याल ने सीआईआई की इनोवेटिव फार्मर्स मीट में पौधरोपण और तालाबों के जीर्णोद्धार पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पौधरोपण और तालाबों का जीर्णोद्धार फाइलों में ही हो रहा है। जमीन पर उतने पौधे लगते ही नहीं, जितने कागजों में दिखाए जाते हैं। जिससे प्रदेश का ग्रीन कवर उतना नहीं बढ़ पाया, जितना होना चाहिए था।
प्रदेश के तालाबों को सहेजने में भी ऐसा ही हो रहा है। अधिकांश तालाबों पर अवैध कब्जे हैं, कुछ ही तालाब नए बने हैं और बन रहे हैं। बाकि का जीर्णोद्धार फाइलों में ही चल रहा है। कत्याल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तो ईमानदार हैं, लेकिन कर्मचारियों से लेकर मंत्रियों तक में लूट की होड़ मची हुई है। हर कोई अधिक से अधिक धन जुटाने में लगा है।

पलवल निवासी पूर्व विधायक कत्याल ने बताया कि चालीस साल से वह राजनीति में हैं, एक ही बार विधायक बने, दोबारा मौका नहीं मिला। बावजूद इसके कि वह किसी की मदद से पीछे नहीं हटते, जनता में उनकी छवि भी अच्छी है। लेकिन, अब पैसे वालों का बोलबाला हो गया है।

More videos

See All