राजस्थान: प्री-डीएलएड का परिणाम शिक्षा मंत्री डोटासरा ने किया जारी

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का परिणाम राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने डिजिटल बटन दबा कर जारी किया है। परिणाम को आप राजस्थान बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। http://www.bstc2019.org/ http://www.bstc2019.net/BsTcFOrm2019/getResultRoLL.php सामान्य वर्ग में प्रवीन कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है। आपको बताते जाए इस बार इस परीक्षा में 7,51,127 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 6,94,663 छात्र परीक्षा में भाग लिए थे। केवल 56,461 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित हुए थे। इस परीक्षा को प्रदेश के 33 जिलों के 2,212 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ 26 मई को आयोजन किया गया था। पहले इसे बीएसटीसी कहा जाता था अब इसे डीएलएड कहा जाता है। इस परीक्षा को पास करने वाले सफल आवेदकों को प्री डीएलएड दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का मौका मिलेगा।

More videos

See All