भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार शाम मुख्यमंत्री निवास में होगी. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. इस अहम बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों की समीक्षा की जा सकती है. साथ ही नए मंत्री अमरजीत भगत का स्वागत भी किया जाएगा. बैठक में प्रदेश में मानसून की स्थिति और खरीफ सीजन के लिए खाद-बीज की उपलब्धता की भी समीक्षा की जा सकती है. मालूम हो कि मंत्री अमरजीत भगत पहली बार कैबिनेट की बैठक में उपस्थित रहेंगे.

इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा:

जानकारी के मुताबिक भूपेश कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. बैठक में 12 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र पर चर्चा संभव है. बताते हैं कि मानसून सत्र में पांच विभाग पंचायत, वित्त, उच्च शिक्षा, नगरीय प्रशासन और गृह के सात संशोधन विधेयक लाए जा सकते है. इसके अलावा अनुपूरक बजट भी लाया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में संशोधन विधेयकों और अनुपूरक बजट अनुमोदन के लिए रखा जा सकता है. इसके साथ ही किसानों और शासकीय कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले भी हो सकते है.
 

More videos

See All